लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, किसानों की झोली भरने की तैयारी में है. विधानसभा चुनाव में कर्ज़ माफ़ कर चुकी सरकार अब बुज़ुर्ग किसानों को साधेगी. 8 फरवरी को भोपाल में होने जा रहे किसान सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के लिए पेंशन का एलान कर सकते हैं.मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के लिए पेंशन शुरू करने की तैयारी में है. इसका लाभ 60 साल से ऊपर के किसानों को होगा. हर महीने एक हज़ार रुपए की पेंशन उन्हें दी जाएगी. मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज़माफी के बाद ये सरकार का दूसरा बड़ा फैसला होगा. कांग्रेस का ये चुनावी वादा भी है. 8 फरवरी को राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं. यहां बड़ा किसान सम्मेलन है. तैयारी यही है कि उस सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष से किसान पेंशन योजना का एलान करवा दिया जाए.
- बुजुर्ग किसानों को हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को होगा. सरकार का इसमें हर साल 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कर्ज़माफी का वादा किया था और इसका लाभ भी पार्टी को हुआ था. इसलिए अब वो लोकसभा चुनाव में किसान पेंशन का मास्टर स्ट्रोक खेलने जा रही है.कमलनाथ सरकार ने राहुल गांधी के भोपाल में होने वाले मेगा शो में किसानों को ये नया तोहफा देने का प्लान तैयार किया है.छह जून 2018 को राहुल गांधी ने मंदसौर में किसानों के बीच किसान कर्जमाफी का एलान किया था. . यही वो एलान था जिसने पंद्रह साल से सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस को सत्ता में ला दिया. अब पार्टी दिल्ली के सिंहासन के लिए जोर लगा रही है. कृषि से लेकर वित्त विभाग तक मंथन तेज हो गया है.अभी तक अपनी ब्राडिंग से परहेज कर रही कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव से पहले ब्रांडिंग में जुट गई है. प्लानिंग यही है कि किसान हित के फैसलों का क्रेडिट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खाते में डाल कर उनकी दिल्ली की राह आसान कर सके. यही कारण है कि 8 फरवरी को होने वाले राहुल गांधी के मेगा शो में पार्टी ने दो लाख से ज़्यादा किसानों को जुटाने का टारगेट रखा है