Breaking News

कलेक्टरों से विस चुनाव के खर्च का हिसाब लेंगे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव शुक्रवार को कलेक्टरों से विधानसभा चुनाव में हुए खर्च का हिसाब लेंगे। मिंटो हॉल के कन्वेंशन सेंटर में प्रदेशभर के कलेक्टरों के साथ निर्वाचन कार्यालय की बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ मतदाता सूची को लेकर बात की जाएगी। ईवीएम और वीवीपैट में जिस तरह विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी सामने आई थी, उससे निपटने की रणनीति भी बनेगी।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पिछले सप्ताह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की दिल्ली में बैठक हुई थी।
आयोग ने त्रुटिरहित चुनाव पर जोर दिया है। इसके मद्देनजर सीईओ कांताराव सभी कलेक्टरों से बात करेंगे। इस दौरान मतदाता सूची के काम की समीक्षा करने के साथ ईवीएम और वीवीपैट की गड़बड़ियों की रोकथाम पर जोर दिया जाएगा।
साथ ही कलेक्टरों को चुनाव संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, क्योंकि 20 से ज्यादा कलेक्टर नए पदस्थ हो गए हैं। इनमें से कुछ तो पहली बार चुनाव कराएंगे। इसके अलावा बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए खर्च और भुगतान को लेकर समीक्षा होगी।
इस बार विधानसभा चुनाव के लिए लगभग चार सौ करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। इसमें मतदाता जागरुकता के साथ चुनाव व्यवस्था पर सर्वाधिक राशि खर्च हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की मंशा है कि लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी भुगतान हो जाएं। बैठक में कुछ प्रेजेंटेशन भी हो सकते हैं।

Check Also

आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …