पंचकूला। 17 साल पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आरोपी गुरमीत राम रहीम सहित अन्य तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ कोर्ट ने दोषी गुरमीत राम रहीम पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक की जेल में बंद है, वह दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा है।
सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि गुरमीत की पहली सजा पूरी होने के बाद दूसरी सजा की शुरुआत होगी। इसका सीधा मतलब है कि जिस वक्त गुरमीत की इस मामले में सजा की शुरुआत होगी उस वक्त गुरमीत की उम्र लगभग 70 साल की होगी। ऐसे में गुरमीत को अब आगे की जिंदगी जेल में ही बिताना होगी।
साल 2002 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या हुई थी, इस मामले में राम रहीम को आरोपी बनाया गया था, हाल ही में कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को इस मामले में दोषी करार दिया था।
Check Also
भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार
🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …