Breaking News

KAMAL NATH की बदला एक्सप्रेस को चुनाव आयोग का रेड सिग्नल, तबादलों पर रोक |

भोपाल। सत्ता में आते ही ताबड़तोड़ तबादले कर रहे सीएम कमलनाथ को चुनाव आयोग ने लाल झंडा दिखा दिया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि उसकी इस सूचना के बाद अब मध्यप्रदेश में ऐसे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा जो चुनाव ड्यूटी में लगा हुआ है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल. कान्ता राव ने बताया कि 26 दिसम्बर 2018 के बाद निर्वाचन आयोग की बिना अनुमति के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों जैसे – जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का स्थानांतरण राज्य शासन के द्वारा नहीं किया जा सकेगा।
बता दें कि अब सीएम कमलनाथ अब तक 50 से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले कर चुके हैं। इनमें से 25 से ज्यादा अफसर चुनाव कार्य में लगे हुए थे। मंत्रिमंडल के शपथ लेते ही पीसी शर्मा और सज्जन सिंह वर्मा की शिकायत पर 2 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। अब आलोचक इस तरह के तबादलों को बदले की कार्रवाई कहने लगे हैं। 

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …