Breaking News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्यशाला मुड़ेरी में संपन्न।

शिवपुरी – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्यशाला आज मुडेरी में एचडीएफसी बैंक कंपनी  शिवपुरी तहसील के डिस्टिक इंचार्ज सुशील तिवारी द्वारा रखी गई इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विभाग के अधिकारी एन .पी. कुशवाह सौरव शर्मा आशीष सेन ओर सभी किसान भाई उपस्थित हुए। इस कार्यशाला में सौरभ शर्मा ने सभी किसान भाइयों को समझाया कि रवि की फसलों में पिछले साल करीबन 40000 हजार किसानों ने  बीमा कराया और इस बीमा का लाभ लिया ओर आप भी फसल बीमा का लाभ ले अभी सभी किसानों ने रवि मौसम में  गेहूं ,चना ,सरसों की बोनी शुरू कर दी है जिससे सभी किसानों को कभी फसल अगर नष्ट भी होती है तो बीमा कंपनी आपको मुआवजा भी देगी सभी किसानों को बीमा कराना है तो अपने दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका, बुवाई प्रमाण पत्र पटवारी द्वारा , पहचान पत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि लाए और जिस किसानों कि बैंक खाते हैं उस में जमा कराएं फसल बीमा योजना का लक्ष्य किसान बंधुओं को बीमा संरक्षण प्रदान करना ताकि प्राकृतिक आपदाओं कीट और बीमारियों के हमले के कारण किसी अधिसूचित फसल की विफलता की दशा में उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके  इसलिए किसानों के लिए यह बीमा कंपनी सभी किसानों का बीमा करना चाहती है एचडीएफसी बैंक बी.सी.सी आशीष सेन ने सभी किसानों को बताया कि रवि फसल की लास्ट डेट 15 जनवरी है जिसमें गेहूं की रेट 92 रुपए बीघा ,चना की ₹42 बीघा , सरसों की 71.40 रुपए बीघा की राशि है अगर किसी भी किसानों को योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो बैंक का टोल फ्री नंबर 1800 26 60 70 0 है यह कार्यशाला चाय नाश्ता के साथ संपन्न की गई

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …