अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 40 दिनों से लगातार कटौती जारी है. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के तौर पर मिल रहा है. बुधवार को ईंधन की कीमतों में कटौती हुई है.बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की कटौती हुई है. इस कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 73.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में इसकी कीमत 79.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.बेंगलुरू में आपको 74.15 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.35 चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में इसकी कीमत 75.57 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए आपको 68.49 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल 71.71 प्रति लीटर का हो गया है. बेंगलुरु में 68.85 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. चेन्नई में इसकी कीमत 72.34 रुपये हो गई है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 70.34 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है. कच्चे तेल के साथ रुपये में भी मजबूती आ रही है. जिसका सीधा फायदा तेल कंपनियों को लागत कम होने के तौर पर मिल रहा है.
आज भी घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, ये हैं कीमतें
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की कटौती हुई है. इस कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 73.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में इसकी कीमत 79.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.