नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान जिन स्थानों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीने खराब हुई वहां जरूरत पड़ने पर दोबारा मतदान कराया जा सकता है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।
ओपी रावत ने कहा कि जिन स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली थी, वहां दूसरी ईवीएम लगाकर तुरंत मतदान शुरू कराया गया। रावत ने ये भी कहा कि यदि ईवीएम खराब होने के कारण यदि कहीं कोई मतदाता वोट देने से चूका होगा तो ऐसे बूथों पर दोबारा मतदान कराया जा सकता है।
सिंधिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत को ईवीएम खराब होने संबंध में शिकायत की थी। सिंधिया ने ये भी कहा था जिन स्थानों पर ईवीएम के कारण मतदान में देरी हुई वहां वोटिंग का समय बढ़ाने की मांग की थी।
