
कीमतों में कटौती के बाद रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.84 रुपये प्रति लीटर रही जबकि बीते दिन इसकी कीमत 75.25 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं अगर डीजल की बात करें तो दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 69.70 रुपये रही जबकि शनिवार को इसकी कीमत 70.16 रुपये रही थी। इंडियन ऑयल की कारपोरेशन वेबसाइट के मुताबिक ये डेटा सामने आया है।वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि शनिवार को इसके दाम 80.79 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं डीजल की बात करें तो मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 46 रुपये कम होकर 72.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रविवार को 77.69 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि शनिवार को इसके दाम 78.13 रुपये प्रतिलीटर थे। वहीं चेन्नई में डीजल की कीमत 73.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.82 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि शनिवार को इसकी कीमत 77.22 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 71.55 रुपये हो गई है। नोएडा की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.79 रुपये हो गई है, जबकि यहां डीजल 68.35 रुपये के भाव से बिक रहा है।