Breaking News

वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है के एबीवीपी छात्र- छात्राओं ने लगाए नारे किया जागरूक

शिवपुरी -गुरूवार को शासकीय  स्नातकोत्तर महाविघालय मे  एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए कॉलेज परिषद मे जागरूकता अभियान चलाया। इस के दौरान छात्राओं ने वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। एक वोट से होती जीत हार, वोट न हो कोई बेकर के नारे लगाकर मतदाताओं को 28 नवंबर के दिन अवश्य रूप से मतदान करने के लिए छात्रो को प्रेरित किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने छात्रो से  कहा कि आगामी चुनाव में सारे काम छोड़ कर सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र में जाकर वोट डालकर आएं। मतदान हमारा अधिकार है इसके उपयोग से वह जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं जो प्रदेश की सरकार बनाएंगे । लेकिन बिना किसी लोभ लालच के अपने स्वयं के विवेक से सोचकर मत का उपयोग करना है। एबीवीपी कार्यकर्ता ने बताया कि कॉलेज परिसद मे कार्यक्रम चला कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है जो प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …