बालाघाट। एट्रोसिटी एक्ट के बढ़ते विरोध के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। सवर्णों के बढ़ते विरोध को देखते हुए राजनीतिक दलों में बड़ी पसोपेश की स्थिति बनी हुई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों ने फैसले के विरोध में आवाज उठाई तो केंद्र सरकार ने संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने का फैसला किया, लेकिन जब सवर्ण समाज इसके खिलाफ उठ खड़ा हुआ और विभिन्न पार्टियों से जुड़े नेताओं को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा तो नेताओं को बचाव की मुद्रा में आना पड़ा।
Manthan News Just another WordPress site