Breaking News

*भोपाल महाकुंभ में प्रत्येक मतदान केंद्र से 20 कार्यकर्ता करेंगे भागीदारी*

*भोपाल महाकुंभ में प्रत्येक मतदान केंद्र से 20  कार्यकर्ता करेंगे भागीदारी*
24 सितंबर को भोपाल रवाना होंकर कार्यकर्ता महाकुम्भ में करेंगे भागीदारी

– भाजपा की जिला बैठक संपन्न
*शिवपुरी।*  भाजपा की जिला बैठक  प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर  संभाग सह प्रभारी  श्री विवेक जोशी  विधायक  श्री प्रहलाद भारती  जिला संगठन मंत्री  श्री देवेंद्र भार्गव के आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय कोठी नंबर एक पर रखी गई  ।
बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए *भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील* रघुवंशी ने कहा कि 25 सितंबर को भोपाल जम्बूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में जिले से अधिकाधिक कार्यकर्ताओ  भागीदारी हो ।जिसके निमित प्रत्येक मतदान केंद्र से 20-20 कार्यकर्ता के लक्ष्य  के साथ जिले से 20 हजार कार्यकर्ता का  लक्ष्य  तय किया गया है। साथ ही सभी कार्यकर्ता जो महाकुंभ में जाने वाले हैं वह अपनी-अपनी प्रवेशिका प्राप्त करें और दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपना पंजीयन भी करावे है  बैठक में
मोर्चा व प्रकोष्ठवार कार्यकर्ताओं को भोपाल ले जाने का लक्ष्य देकर बस प्रभारी बनाए गए तथा बूथ स्तर पर करणीय कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। बैठक में जिले से व्यवस्था की दृष्टि से श्री ओमप्रकाश शर्मा,श्री राजकुमार खटीक ,डॉ राकेश राठौर श्री अमित भार्गब को नियुक्त किया है।
*प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर* ने कहा चुनाव का समय है और पार्टी के सारे कार्य इसी दृष्टि से आए हैं।यह कार्यकर्ता महाकुंभ चुनाव के पूर्व होने वाला सबसे महत्वपूर्ण महाकुंभ है जिसमे हमे वरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होगा शीघ्र ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है। हम प्रदेश में अबकी बार 200 पार व जिले में अबकी बार सभी पांचों सीटों पर विजय का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। देवतुल्य कार्यकर्ताओं के दम पर हम यह लक्ष्य हासिल करेंगे। यह चुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा । श्री गुर्जर ने संबल योजना को शिवराजसिंह चौहान सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा अब पांच एकड़ कृषि भूमि के धारक भी संबल योजना का लाभ ले सकेंगे।
संभाग सह प्रभारी *श्री विवेक जोशी जी* ने कहा हमें अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को भोपाल महाकुंभ ले जाना चाहिए ताकि वे पार्टी की रीति-नीति व कार्यों को समझ सके। आज जिस पार्टी के बैनर तले हम भारत माता को जग सिरमौर बनाने का कार्य हम कर रहे हैं इसका बीजारोपण 1925 में ही डॉ. हेडगेवार के हाथों हो गया था।
      बैठक का शुभारंभ में वर्ग गीत अमित भार्गब , संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री हेमंत ओझा ने किया व आभार महामंत्री श्री ओमी गुरु ने माना। 
       बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री धैर्यबर्धन शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा, श्री अजित जैन,श्री वीरेंद्र रघुवंशी,श्री माखनलाल राठौर,श्री कामता प्रसाद बेमटे, श्रीमती मंजुला जैन,श्रीमती वीनू शर्मा,श्री मति सरोज धाकड़,श्री लछमी जाटव,श्री लोकपाल लोधी, श्री रामेश्वर विंदल,श्री मति रीता गुप्ता,श्री अनुराग अष्ठाना,श्री जंडेल गुर्जर,श्री नफीस खान,श्री भानु दुबे,श्री हेमपाल दांगी,श्री कोमल साहू,श्री सुनील गुप्ता,श्री दिनेश रावत,श्री धर्मेंद्र शर्मा,श्री विपिन खेमरिया,श्री राधेश्याम बंसल,श्री रामबाबु मंगल,श्री हरनारायण कुशवाह,श्री हरवीर सिंह चौहान,श्री जगदीश रावत,श्री मुरारी लाल धाकड़ श्री धनपाल यादव, श्री मुकेश चौहान,श्री नरेंद्र आर्य आदि उपस्तिथ हुए ।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …