भोपाल : पुलिस किसके लिए काम करती है?आमजनो को यह सवाल जरूर करना चाहिए। अगर आम जनों को कोई परेशानी हो रही हो तो पुलिस को उसकी मदद करनी चाहिए। लेकिन क्या ऐसा होता है! क्या पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है! अगर एक शब्द में कहा जाए तो” नहीं “टालमटोल के अलावे पुलिस तुरंत कार्रवाई तो नहीं करती। हाँ अगर कोई परेशानी हुक्मरानों को हो तो पुलिस तुरंत एक्टिव हो जाती है। इसका ताजा उदाहरण भोपाल में देखने को मिला जहां चोरी की गई एक लग्जरी कार को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने ढूंढ निकाला। सिर्फ कार ही नहीं बल्कि चोरों और उनके पूरे गैंगका भी खुलासा कर दिया गया। दरअसल मामला ही कुछ ऐसा था यह कार भोपाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की थी।पकड़े गए चोरों ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। ये चोर टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से गाड़ी की चाबी ले लेते थे और फिर उस चाबी की डुप्लीकेट चाभी बनवा लेते थे। गाड़ी जब कोई और ग्राहक खरीद लेता था तो उसे ट्रेस करके वे गाड़ी चुरा लेते थे। इन चोरों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने की संभावना है।
दरअसल यह घटना 21 फरवरी की है जहां चोरों ने कपिल मिश्रा की नई फॉर्च्यूनर कार को चोरी कर लिया था। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच पुलिस फौरन एक्टिव हुई और उसने कार के जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी की गई कार को देवास से बरामद किया।साथ ही पुलिस ने दो आरोपी भी पकड़े हैं। पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि दोनों चोर राजस्थान के रहने वाले हैं और लग्जरी गाड़ियां चुराते हैं।चोरों का मास्टरमाइंड रतन सिंह देवास में किराए के घर में कमरा लेकर रह रहा था।