मध्य प्रदेश सरकार ने भाजपा नेताओं की सुरक्षा हटाई
कमलनाथ सरकार पर छाए संकट से तिलमिलाई कांग्रेस सरकार ने भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की सुरक्षा भी हटा दी। भाजपा ने इसे प्रतिशोध की भावना से कार्यवाही करना बताया है। पूर्व मंत्री संजय पाठक, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद सिंह भदौरिया, विश्वास सारंग सहित कई नेताओं की सुरक्षा में लगे जवानों की सेवाएं सरकार ने वापस ले ली। उधर संजय पाठक और विश्वास सारंग ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार भाजपा विधायकों की हत्या करवाना चाहती है। प्रभारी पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभालते ही इन नेताओं के सुरक्षा में लगे जवानों को हटाने का आदेश जारी किया। जिन नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है,
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीतिक खींचतान न जाने क्या मोड़ लेगी लेकिन घड़ी-घड़ी बदल रहे घटनाक्रम के कारण ये चर्चाओं में बना हुई है. बीजेपी विधायक संजय पाठक (Sanjay pathak) के बाद अब भोपाल (Bhopal) के नरेला (Narela) से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने अपनी जान को खतरा बताया है. सारंग ने आरोप लगाया, “राज्य सरकार ने मेरी सिक्योरिटी हटा ली है. मेरी जान को खतरा है. नरेला विधायक (Narela MLA) विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि सरकार ने अचानक से उनकी सुरक्षा वापस ले ली है. PSO को हटाकर सरकार उनकी हत्या करवा देना चाहती है. उन्होने कहा, “ये लोग मेरी या तो मॉब लिंचिंग (Mob lynching) करा देंगे या फिर नए गनमैन (Gunman) के जरिए मेरी हत्या (Murder) करवाई जा सकती है.” सारंग ने बताया कि मैंने DGP को पत्र लिखकर पूछा है कि सिक्योरिटी क्यों हटाई जा रही है? इस पर पुलिस ने कहा है कि दूसरा गनमैन मिलेगा. विधायक ने आगे कहा, “सरकार मेरी हत्या करवा देना चाहती है या मेरी जासूसी कराना चाहती है.”