Breaking News

पांच अहम ख़बरें- आरक्षण से क्या होगा, जब नौकरियां ही नहीं हैं: गडकरी


मोदी सरकार की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में पत्रकारों के आरक्षण के मुद्दे पर किए गए सवाल के जवाब में कहा है कि ‘नौकरियां कम होने की वजह से आरक्षण भी नौकरी की गारंटी नहीं देगा.’
गडकरी से मराठा आरक्षण आंदोलन पर सवाल पूछा गया था.
गडकरी ने कहा, “मान लेते हैं कि आरक्षण मिल जाता है, लेकिन नौकरियां हैं ही नहीं. बैंक क्षेत्र में आईटी की वजह से नौकरियां कम हो रही हैं. सरकारी भर्तियां बंद हैं. नौकरियां हैं कहां?”
गडकरी ने ये भी कहा है कि आज ऐसे लोग भी हैं जो चाहते हैं कि नीति निर्माता सभी समुदायों के सबसे ग़रीब लोगों को आरक्षण में शामिल करने पर विचार करें.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है. इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है। इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे
आरक्षण की मांग को लेकर राजनीतिक दलों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार कानून की प्रक्रिया का पालन करने के बाद मराठा आरक्षण के बारे में ऐलान करेगी ताकि यह कानूनी जांच पर खरा उतरे और अन्य समुदायों के लिए मौजूदा आरक्षण कोटे को प्रभावित किए बिना हो सके।

विपक्षी दल लगा चुके हैं आरक्षण खत्म करने का आरोप
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाती रही है। वहीं बीजेपी और खुद कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि आरक्षण को उनके रहते कोई हाथ नहीं लगा सकता है। विपक्षी दलों का आरोप निराधार है।
राजस्थान में रविवार को होने वाली राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक इंटरनेट बंद रखा जाएगा.पुलिस के मुताबिक़ तकनीक आधारित तरीकों से नक़ल रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है.रविवार को 1400 से अधिक परीक्षा स्थलों पर राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट कंबाइंड कंपटीटिव एग्ज़ाम-2018 आयोजित किया जाएगा. 1017 सरकारी नौकरियों के लिए पांच लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.

Image copyrightTWITTERलीतुल गोगोई

मेजर गोगोई पर कार्रवाई करेगी सेना

भारतीय सेना मेजर लीतुल गोगोई पर एक स्थानीय युवती के साथ श्रीनगर के एक होटल में मिलने के मामले पर कार्रवाई कर सकती है. कोर्ट ऑफ़ इंक्वॉयरी ने पाया है कि मेजर गोगोई ने नियमों का उल्लंघन किया है.मेजर गोगोई श्रीनगर के होटल में एक स्थानीय युवती के साथ मिले थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस घटना के बाद एक बयान में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें सख़्त सज़ा दी जाएगी.मेजर गोगोई एक कश्मीरी युवक को अपनी जीप के बाहर बांधकर मानव कवच की तरह इस्तेमाल करने के बाद चर्चा में आए थे.

Image copyrightISROइसरो का रॉकेट

दिसंबर तक के लिए टाला गया चंद्रयान 2 अभियान

भारत के अति महत्वाकांक्षी चंद्रयान-2 अभियान को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है. ये अभियान अक्तूबर के पहले सप्ताह में भेजा जाना था.टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इसरो के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब इसे दिसंबर में भेजा जाएगा. ये दूसरी बार है जब इसरो ने इस अभियान को टाला है.चंद्रयान-2 को चांद पर पहले इस साल 23 अप्रैल को भेजा जाना था. दिसंबर में ही इसराइल भी चंद्रमा पर अपना अभियान भेज रहा है.इस अभियान के तहत भारत चंद्रमा पर रोवर उतारने का प्रयास करेगा. इससे पहले अमरीका, रूस और चीन चांद की सतह पर रोवर उतार चुके हैं. अमरीकी चांद पर मानव भी भेज चुका है.

Image copyrightEPAवेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलास माडुरो

वेनेज़ुएला राष्ट्रपति पर ड्रोन से हमला

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विस्फोटकों वाले ड्रोन के हमले में बाल-बाल बच गए हैं.वेनेज़ुएला के संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिग्ज़ ने कहा कि यह राष्ट्रपति मादुरो की हत्या की कोशिश थी.उन्होंने बताया कि इस घटना में सात सैनिक ज़ख़्मी हुए हैं. इस कार्यक्रम का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था.अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचा है.

Check Also

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर राम और अंबेडकर को लेकर विवादित पोस्ट: तीन थानों में एफआईआर, IT एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और संविधान निर्माता …