Breaking News

*छेड़छाड़ करने वाले जेठ को न्यायालय ने भेजा जेल*

गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में छेड़छाड़ के आरोपी जेठ लड्डू उर्फ लाखन मीना को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने पति के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 04/06/2020 को सुबह पति सब्जी लेने बाजार गये थे तभी मेरा जेठ घर के अंदर घुस आया और मेरा दाहिना हाथ बुरी नियत से पकड़कर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा मैं चिल्लाई तो मेरा मुँह दबा दिया और मुझे गंदी-गंदी गालिया देने लगा और वही पर पड़े डण्डे से मेरी मारपीट कर दी जिससे मेरे दोनो पैरो हाथो व पीठ में चोटे आयी मौके पर मेरी सास आ गयीं जिन्होने बीच-बचाव किया था जाते समय जेठ कह रहा था कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 206/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …