Breaking News

ऑनलाइन हुई जिला शाजापुर अभियोजन मीडिया सेल की बैठक

*शाजापुर*-जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार द्वारा बताया गया कि, आज दिनांक 19/7/ 2020 को जिला शाजापुर अभियोजन विभाग के मीडिया सेल की मीटिंग कोविड – 19 के चलते वी सी के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न हुई। उक्त मीटिंग का आयोजन जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार द्वारा किया गया । मीटिंग में सहा . मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर, सहा . मीडिया प्रभारी श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर सहित सहायक ग्रेड- 3 उनिल धाकड़, मोहित नरोलिया, महेश परमार शामिल हुए।

उक्त मीटिंग में अभियोजन विभाग के कार्यो का प्रकाशन मीडिया में किस प्रकार बेहतर व सुचारू रूप से कराया जावें। मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट बनाते समय किन सावधानियों का ध्यान रखा जाए इस संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त डीपीओ श्री संजय मोरे व श्री रमेश सोलंकी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से COVID-19 के चलते अपने कार्य को पूर्ण सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सतर्कता पूर्वक करने के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु भी सुझाव दिए गए।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …