*शाजापुर*-जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार द्वारा बताया गया कि, आज दिनांक 19/7/ 2020 को जिला शाजापुर अभियोजन विभाग के मीडिया सेल की मीटिंग कोविड – 19 के चलते वी सी के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न हुई। उक्त मीटिंग का आयोजन जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार द्वारा किया गया । मीटिंग में सहा . मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर, सहा . मीडिया प्रभारी श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर सहित सहायक ग्रेड- 3 उनिल धाकड़, मोहित नरोलिया, महेश परमार शामिल हुए।
उक्त मीटिंग में अभियोजन विभाग के कार्यो का प्रकाशन मीडिया में किस प्रकार बेहतर व सुचारू रूप से कराया जावें। मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट बनाते समय किन सावधानियों का ध्यान रखा जाए इस संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त डीपीओ श्री संजय मोरे व श्री रमेश सोलंकी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से COVID-19 के चलते अपने कार्य को पूर्ण सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सतर्कता पूर्वक करने के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु भी सुझाव दिए गए।