Breaking News

ना तुमने चौका न छक्का मारा मगर तुम्हारी चर्चा सचिन से भी ज्यादा: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

आकाश विजयवर्गीय और गोपाल भार्गव – फोटो : सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इंदौर में हुए बल्लाकांड के आरोपी भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को देखकर कहा कि तुम्हारी चर्चा तो सचिन से भी ज्यादा हो गई। भार्गव की बात सुनते ही उनके पास बैठके अन्य विधायक भी हंसने लगे।  हालांकि आकाश के इस हरकत पर भाजपा संसदीय दल की बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुस्सा जताया था। जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई की बात भी कही थी।
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जब सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया तब इंदौर -3 से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से मिलने उनकी सीट के पास पहुंचे। गोपाल भार्गव आकाश को देखकर बोले, ‘ना तुमने चौका मारा, न छक्का मारा। मगर तुम्हारी चर्चा तो सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा हो गई।’ इतना सुनते ही उनके पास बैठे अन्य विधायक भी हंसने लगे।
हाल में ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भाजपा नेताओं के कथित तौर पर हिंसक गतिविधियों में शामिल रहने पर ट्वीट कर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, ‘चुनाव जीतकर भाजपा के नेताओं को जनता की सेवा करनी थी मगर वो कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं। कोई सत्ता की हनक में बल्ले से पीटता है, तो कोई टोल शुल्क माँगने पर फाइरिंग कर लाठी डंडे चलाता है। क्या इन लोगों पर सख़्त कार्यवाही की सम्भावना है?’

क्या था मामला?

बल्ला चलाते विधायक आकाश विजयवर्गीय
बल्ला चलाते विधायक आकाश विजयवर्गीय – फोटो : मंथन न्यूज
26 जून को इंदौर-3 विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी थी। उनकी निगम कर्मचारी से पहले बहस हुई थी। अपने कृत्य को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दे दनादन के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने भी कहा-बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना सभी सांसदो और विधायकों को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले लोग भले ही किसी के भी बेटे हों, लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …