शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री संजीव कुमार पालीवाल द्वारा आरोपी 1. दिनेश पिता निभर्य सिंह गुर्जर निवासी टांडा बंजारी 2. मांगीलाल पिता बापुलाल भील निवासी मकोडी 3. जीवन पिता रूग्गा उर्फ रूघनाथ सिंह चमार निवासी टांडा बंजारी को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपीयों को आज न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपीयों के विरूद्ध मारपीट के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है। दिनांक 15/11/2019 को आरोपीयों के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपीयों को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।