गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गण कन सिंह भिलाला, सारू बाई, गोविंद व जीतेंद्र भिलाला निवासी ग्राम खेरीखता को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मृतक माधो पुत्र मोती बारेला आयु 60 वर्ष निवासी ग्राम खैरी खता आरोपी गढ़ से जमीन के ऊपर से विवाद होने एवं आरोपी गण द्वारा समाज की पंचायत में पंचों की बात नहीं मानना तथा पंचायत के बाद मृतक माधव के साथ गाली गलौज झगड़ा कर धमकी दिए जाने की प्रताड़ना के कारण स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी थाना म्याना ने चारों आरोपी गण के विरुद्ध कार्रवाई कर आज न्यायालय में पेश किया था। घटना दिनांक 12. 7 2020 की है।