Breaking News

₹800000 की 80 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

गुना। विशेष न्यायाधीश गुना ने ₹800000 की स्रमेक रखने वाले चार तस्करों महेंद्र मीणा रवि जोगी दिनेश मीणा हेमंत अग्रवाल को उकावद चौकी के द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मधुसूदनगढ़ अंतर्गत अकावद चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹800000 की 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा ग्राम बनिया टोली के पार्वती नदी घाट के पास झाड़ियों में छिप कर तस्करों के आने का इंतजार किया तो कुछ ही देर बाद वह तीन मोटरसाइकिल से 4 लोग आए जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया महेंद्र मीणा काना खेड़ी का शातिर स्मैक तस्कर है तथा रवि जोगी राजस्थान का अंतर राज्य ड्रग माफिया है

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …