Breaking News

ट्रेक्‍टर चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी अरसद खॉ पिता आजाद खॉ निवासी निपानीया थाना अकोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियेाजन की ओर से विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से उपस्थित कमल गोयल एडीपीओ के तर्को से सहमत होते हुए निरस्‍त किया गया।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 के रात्री10 बजे फरियादी बसंतीलाल ने सोनालीका ट्रेक्टर जो एक माह पहले खिंची साहब के शौ रूम से ख़रीदा था। जिसका रजिस्‍टेशन नंबर उसके पास नही आया था, अपने बाडे में खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो वह ट्रेक्टर नही दिखा। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान आरो‍पी को गिरफतार‍ किया गया था। आज दिनांक 31/07/2020 को आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …