चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनका इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ्य हैं. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं. वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें और क्वॉरंटीन हो जाएं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब इसकी जद में नेता भी आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी रिपोर्ट देर शाम कोविड-19 पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसी शर्मा को चिरायु हॉस्पिटल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ्य हैं.
चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनका इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ्य हैं. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं. वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें और क्वॉरंटीन हो जाएं.आपको बता दें कि पीसी शर्मा कल सुबह अपने निवास पर मीडिया कर्मियों से मिले थे. साथ ही अपने क्षेत्र की जनता से भी मिले थे. इसके अलावा वे दो दिन पहले ग्वालियर दौरे पर भी थे. इस दौरान उनसे तमाम क्षेत्रीय नेताओं ने मुलाकात की थी.
Manthan News Just another WordPress site