Breaking News

आत्‍महत्‍या के लिए दुष्‍प्रेरित करने वाले को भेजा जेल

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी अनिल पिता दु‍लीचंद मालवीय उम्र 20 वर्ष निवासी दिव्‍या कालोनी कालापीपल मण्‍डी का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 22/08/2020 को सी.एच.सी.कालापीपल के वार्ड बाय भास्‍कर राव द्वारा एक लेखी तहरिर एक महिला मृत अवस्‍था में अस्‍पताल लाई गई के संबंध में थाना कालापीपल पर दी गयी। थाना कालापीपल पर मर्ग क्रमांक 35/2020 धारा 174 जा.फ़ो. का कायम किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के पिता, माता, बहन,भाई तथा स्‍वतंत्र साक्षी के कथन लिए गये। कथनो में आरोपी अनिल के विरुद्ध यह साक्ष्‍य आयी कि, आरोपी मृतिका को शादी करने के लिए बार-बार परेशान कर मानसिक रूप से प्र‍ताडित करता था जिससे तंग आकर मृतिका ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। आरोपी के विरुद्ध थाना कालापीपल पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफतार कर आज न्‍यायालय में पेश किया गया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

 

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …