Breaking News

अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपीगण का विशेष न्यायालय से भी जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश शाजापुर द्वारा भी आरोपीगण सैयद पिता शाबीर अली व आबिद पिता शरीफ अली निवासीगण ग्राम सुंदरसी जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 10.08.2020 को सुबह 09:30 बजे आरोपी सैयद सोनालिका ट्रेक्‍टर-ट्राली में रेत भरकर बेचने के लिये ले जा रहा था। उक्‍त ट्रेक्‍टर-ट्राली का मालिक आरोपी आबिद अली है जिस पर नंबर नही लिखा हुआ था। उक्‍त रेत बिना रॉयल्‍टी भुगतान के ले जाई जा रही थी। उक्‍त रेत भरे हुये ट्रेक्‍टर-ट्राली को काली सिंध नदी के पास पुलिस थाना सुंदरसी की पुलिस ने पकडा था। पुलिस थाना सुंदरसी के द्वारा खनिज विभाग को सूचना दी गई जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध सुश्री कामना गौतम खनिज निरीक्षक जिला शाजापुर द्वारा दिनांक 03-09-2020 को थाना सुंदरसी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफतार कर दिनांक 9 सितंबर 2020 को जेल भेजा गया था, आरोपीगण तभी से जेल में है। शासन की और से निर्मल सिंह गुर्जर अपर लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा जमानत आवेदन का विरोध किया गया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …