Published by: Akshay purohit
Feb 16, 2024
बाबू हरिशंकर मथनिया ओर आउटसोर्स कर्मचारी का ऑडियो हुआ वायरल
कोलारस ! कोलारस सीएम राइज स्कूल में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी पहलवान कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सीएम राइज प्राचार्य कोलारस राकेश कुलश्रेष्ठ उसे पर सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में की शिकायतों को वापस करने के लिए तरह-तरह से दबाव डाल रहे हैं वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझ पर दबाव बनाकर शिकायत वापसी करने के लिए कहलवा रहे हैं।


पीड़ित पहलवान कुशवाह ने बताया कि मैं कोलारस सीएम राइज स्कूल में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर सुरक्षाकर्मी के लिए पदस्थ हुआ था लेकिन प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ द्वारा अवैध रूप से मुझे पैसों की मांग की गई जो मैंने पूरी नहीं की तो मुझे विकलांग और चरित्रहीनता का दोष लगाकर नौकरी से हटा दिया। जिसके लिए मैंने सीएम हेल्पलाइन व कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई में शिकायत की मेरी शिकायत पर कलेक्टर महोदय ने जांच समिति बनाकर निराकरण करने का प्रयास किया, तो जांच समिति के सदस्य सेसई प्राचार्य मुकेश मेहता जी को उन्होंने अपना मित्र बताया ओर मुझे धमकाते हुए कहा कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा शिकायत वापस ले ले यह सभी मेरे दोस्त हैं। इसकी शिकायत करने मैं दुबारा से जनसुनवाई में पहुंचा और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जिससे बोखलकर प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ ने मुझे विद्यालय बुलाया तथा कहा कि तू शिकायत वापस ले ले मैं तुझे नौकरी पर वापस रख दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता लेकिन मैंने शिकायत वापस नहीं ली तो आज मुझे विद्यालय के बाबू हरिकिशन मथानिया से फोन लगवा कर कहा कि तू शिकायत वापस ले ले मैं प्राचार्य से बात करके तुझे नौकरी पर वापस रखवा दूंगा मैंने उनसे बार-बार कहा कि मुझे पहले नौकरी दो उसके बाद मैं शिकायत वापस लूंगा, तो उन्होंने मुझे कहा कि शिकायत वापस ले उसके बाद तेरी नौकरी मिल जाएगी। मैंने सभी जगह शिकायत की लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैं बहुत परेशान हो चुका हूं मेरे घर की स्थिति ठीक नहीं है। प्राचार्य के कहने पर हरिकिशन बाबूजी मुझे बार-बार फोन लगाकर बोल रहे हैं की शिकायत वापस ले जिससे मेरा मानसिक संतुलन भी खराब हो रहा है,मैं डर के साए में रह रहा हू। शिकायतकर्ता पहलवान सिंह कुशवाह निवासी कोलारस का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह दावा कर रहा है कि उसकी यह बात सीएम राइज स्कूल कोलारस के बाबू हरिशंकर मथनिया से हुई है जो कि उसे प्राचार्य के कहने पर शिकायत वापस करने हेतु प्रेरित कर रहा है। पहलवान कुशवाहा ने कहा कि शिकायत करना हमारा अधिकार है और हमने जब कुछ काम गलत नहीं किया तो हम शिकायत वापस क्यों लें? पहलवान कुशवाह ने अधिकारियों व मीडिया जगत से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार न्याय की उम्मीद किसी से नहीं की जा सकती, न्याय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे भ्रष्ट दलाली करने वाले बाबू और प्राचार्य पर कार्रवाई आवश्यक है। मैं अपनी लड़ाई केवल नौकरी के लिए नहीं सत्य को उजागर करने के लिए लड़ रहा हूं सत्य को उजागर करने में मेरा सभी साथ दें मैं आप सब लोगों से अपील करता हूं।
Manthan News Just another WordPress site