Breaking News

मैराथन में भाग लेने के लिए ग्वालियर का हर वर्ग उत्साहित, लोगों को सहभागिता करने के लिए कर रहा प्रोत्साहित

Jan 7, 2025 at 07:20

 

मैराथन में भाग लेने के लिए ग्वालियर का हर वर्ग उत्साहित, लोगों को सहभागिता करने के लिए कर रहा प्रोत्साहित

विभिन्न संगठनों की इस आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

ग्वालियर। आगामी रविवार 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के निमित्त विशाल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन नशा मुक्त ग्वालियर अभियान की पहली कोशिश है। इस मैराथन के माध्यम से ग्वालियर के अनेक सामाजिक संगठन ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जागरण करने वाले है। मैराथन के माध्यम से युवाओं को व्यसन मुक्त दिशा देने का प्रयास कर रहे है। नशा मुक्त अभियान की मैराथन के लिए ग्वालियर जिलाधीश रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव, राज्य सूचना आयुक्त डॉ.उमाशंकर पचौरी, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अरिवंद सक्सैना, निगम आयुक्त ग्वालियर अमन वैष्णव, एमिटी विवि के कुलगुरू आरएस तोमर एवं जीएसटी राज्य उपायुक्त प्रणेश गुप्ता ने भी अपने संदेश के माध्यम से महानगर के आमजनों से इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है।

मंगलवार को विवेकानंद सभागार नई सड़क में सामाजिक संगठनों, युवा संगठनों, खेल संगठनों, मातृशक्ति एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार 5 किलो लंबी मैराथन दौड़ 12 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे से ग्वालियर के जे.सी.मिल स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर हजीरा, किला गेट, सेवानगर, फूलबाग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर सम्पन्न होगी। इस मैराथन को लेकर समाज के सभी वर्गों में भारी उत्साह है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैराथन में भाग लेने के लिए अब तक 3 हजार के करीब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस मैराथन के बाद भी नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के संगोष्ठी, प्रबोधन, शिविर, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम चलते रहेंगे। तब साल भर बाद ग्वालियर में हम सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। कोई भी जन अभियान तभी प्रभावी होता है जब उसमें समाज की सहभागिता होती है और इस अभियान को लेकर समाज भारी उत्साहित है। हमें नशे के खिलाफ चरण बद्ध तरीके से आगे बढऩा है। सबसे पहले खुद को व्यसन मुक्त, फिर परिवार को व्यसन मुक्त, फिर मोहल्ला को व्यसन मुक्त और फिर ग्वालियर को व्यसन मुक्त बनाना है। जिससे ग्वालियर का व्यसन मुक्त अभियान अंतरराष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभरे और ग्वालियर नशे की गिरफ्त से बाहर निकले। इसलिए अब समाज को नशे के खिलाफ जंग छेड़नी होगी।

महाविद्यालयीन छात्रों में मैराथन को लेकर भारी उत्साह

डॉ. भागवत सहाय शासकीय महाविद्यालय ग्वालियर के प्रबंधन ने मंगलवार को अपने महाविद्यालय में नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के द्वारा आयोजित मैराथन में छात्रों में जनजागरण के लिए बैनर लगवाए। महाविद्यालयीन छात्रों में इसको लेकर भारी उत्साह हैं।

दिव्यांग फुटबॉल खिलाड़ी ने भी अपना रजिस्ट्रेशन मैराथन के लिए कराया

दिव्यांग राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रमोद धनेले ने आज नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित मैराथन में अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया। प्रमोद धनेले ने दिव्यांग सशक्तिकरण खेलों यात्रा के लिए 14 अप्रैल, 2023 से 3 मई, 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4320 किलोमीटर लंबी दिव्यांग बाइक राइडिंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया था। उन्होंने पैरा एम्पयूटी फुटबॉल में 27 फरवरी 2024 चकरी दादरी हरियाणा में नेशनल सिल्वर मेडल जीता था।

 

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …