Breaking News

नयाखेड़ा निवासी ने एसपी से की शिकायत, मारपीट एवं फर्जी आईडी से साइबर क्राइम करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग

Jan 8, 2025 at 03:23

नयाखेड़ा निवासी ने एसपी से की शिकायत, मारपीट एवं फर्जी आईडी से साइबर क्राइम करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा निवासी अजबसिंह लोधी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उनके साथ हुई मारपीट और साइबर क्राइम करने वाले युवकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

28 अगस्त 2024 को अजबसिंह लोधी के साथ नीलेश लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, नेमी लोधी और कमलेश लोधी ने मारपीट की। इस घटना के दौरान आरोपियों ने अजबसिंह का एक मोबाइल फोन भी लूट लिया, जिसकी कीमत लगभग 17,000 रुपये थी। अजबसिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में भांती थाने में एफआईआर दायर की है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रार्थी का कहना है कि आरोपियों द्वारा साइबर ठगी का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है और भौंती थाना पुलिस को उनका संरक्षण प्राप्त है। इसके अलावा, उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

अजबसिंह ने एसपी से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …