Jan 8, 2025 at 03:22
शिवपुरी में दबंगों ने महिला के साथ मारपीट, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
शिवपुरी जिले के गढ़ीबरौद गांव में एक महिला के बेटे के बीच बचाव में आए लोगों के साथ हुए विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। घटना मंगलवार सुबह की है, जब शीला प्रजापति के नाबालिग बेटे की गांव के ही कुछ व्यक्तियों के साथ गाई और ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई। जानकारी के अनुसार, इस विवाद के दौरान घनश्याम, हरिओम और उनके सहयोगियों ने नाबालिग को थप्पड़ मार दिया।
नाबालिग बेटे ने जब अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तो शीला प्रजापति अपने बेटे के साथ आरोपियों के पास इस कृत्य का विरोध करने गईं। लेकिन, वहां पर आरोपियों ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद, घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद शीला प्रजापति ने सुरवाया थाना में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अरविंद छारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों, घनश्याम धाकड़, हरिओम धाकड़, और सुखदेव धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।