Breaking News

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

Jan 8, 2025 at 08:29

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

 

मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर हाल ही में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। कांग्रेस पार्टी के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना के तहत दी जा रही मासिक सहायता राशि को ₹1250 से ₹3000 तक बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए इस योजना ने बड़ा प्रभाव डाला था। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। योजना की शुरुआत में ₹1000 की राशि दी गई थी, जिसे बाद में ₹1250 कर दिया गया था।

 

कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया, जिसमें उनका कहना था कि योजना के अंतर्गत नए लाभार्थियों का पंजीकरण लगभग 16 महीने से रोक दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि नए पंजीकरण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार अपने चुनावी वादे को अगले चार साल में ₹3000 तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, वर्तमान में ना तो राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है और ना ही आयु सीमा में कोई बदलाव किया जा रहा है।

 

इस योजना के चलते, बीजेपी ने न केवल मध्य प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूत किया बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी इस प्रभाव का अनुभव किया है। कांग्रेस लगातार सरकार से यह सवाल कर रही है कि योजना की राशि कब बढ़ेगी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई स्पष्ट तारीख नहीं दी है।

 

इस बीच, विपक्षी दल कांग्रेस अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए इस मुद्दे पर लगातार सवाल कर रही है। सरकार का यह निर्णय आने वाले चुनावों में उसकी लोकप्रियता पर कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Check Also

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:27 शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम …