Jan 8, 2025 at 08:31
पोहरी क्षेत्र के छर्च में अनुभूति सह कार्यशाला का आयोजन
**शिवपुरी, 8 जनवरी 2025**: वनमण्डल शिवपुरी के वन परिक्षेत्र पोहरी में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए अनुभूति प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला छर्च क्षेत्र में आयोजित की गई, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छर्च के छात्र-छात्राओं को वन क्षेत्र का भ्रमण कराते हुए विभिन्न वृक्षों, जंगली जानवरों, पक्षियों, पारिस्थितिकी तंत्र, खाद्य श्रृंखला और वन विभाग के पदानुक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए रेंजर श्रुति राठौड़ ने बताया कि बच्चों को ‘मिशन लाइफ’ के अंतर्गत अनुभूति की थीम “हम भी बदलाव” को आत्मसात करने के प्रेरणा दी गई। उन्होंने बच्चों को अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रो प्लैनेट पीपल बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए नाश्ते एवं खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ-साथ प्राचार्य अजय शंकर त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रुति राठौड़, परिक्षेत्र सहायक छर्च भैंसराव, तथा ग्राम वन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।