Breaking News

नगर परिषद खनियाधाना में साधारण सभा की बैठक में हुआ हंगामा , अध्यक्ष छाया साहू पर भ्रष्टाचार के आरोप

Jan 8, 2025 at 08:32

नगर परिषद खनियाधाना में साधारण सभा की बैठक में हुआ हंगामा , अध्यक्ष छाया साहू पर भ्रष्टाचार के आरोप

शिवपुरी जिले की नगर परिषद खनियाधाना की साधारण सभा बैठक में हंगामे की घटनाएँ हुई, जहां भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष छाया साहू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। बार-बार विवाद उस समय बढ़ा जब खलक सिंह पार्क को तोड़कर वहां बनाई गई 22 दुकानों और उनकी नीलामी के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई।

बैठक के दौरान, पार्षदों का दावा था कि पार्क को बिना स्वीकृति के तोड़ा गया और दुकानें बनाने का काम असुरक्षित तरीके से किया गया, जबकि चुनावी सहमति केवल गायत्री मंदिर के पास मार्केट बनाने की थी। इसके अतिरिक्त, विधायक प्रतिनिधि भानू चौधरी के साथ भी बदसलूकी का आरोप लगाया गया, जिससे माहौल और गरम हो गया और अध्यक्ष बैठक छोड़ गईं।

अध्यक्ष ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि महिला पार्षदों के पति बैठक में आए थे, जिससे बैठक का माहौल खराब हुआ। इसके अलावा, नगर परिषद के कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिलने का मुद्दा भी चर्चा में रहा, जिसमें अध्यक्ष ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। पार्षदों ने नगर परिषद की खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद बेवजह निर्माण कार्यों के खर्च पर चिंता जताई।

 

इस प्रकार, खनियाधाना नगर परिषद की बैठक में जो मुद्दे उठे, उन्होंने नगर निगम के भीतर चल रही कई गंभीर समस्याओं को उजागर किया, जिनमें भ्रष्टाचार के आरोप और आर्थिक संकट शामिल हैं।

Check Also

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:27 शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम …