Jan 31, 2025 at 09:33
अवैध उत्खनन में संलिप्त 04 डंपर एवं एक 210 पोकलैंड मशीन जब्त किए गए
शिवपुरी, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार शिवपुरी में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एसडीएम शिवपुरी उमेश चन्द्र कौरव ने जानकारी दी कि डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ भूषण शर्मा, नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय एवं पटवारीगण ने पुलिस बल के साथ मिलकर मौके पर कार्रवाई की।
ग्राम जामखो स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1992/1/2 रकवा 2.40 हेक्टेयर के लगभग 2.23 हेक्टेयर क्षेत्र पर अवैध रूप से मुरम उत्खनन करते हुए 04 डंपर (MP 07 HB 5029, MP 07 HB 4413, MP 07 HB 5112, MP 07 HB 4417) और एक 210 पोकलैंड मशीन (मॉडल नम्बर E*200 Super Machine, Serial No. S200 53952) पाए गए।
घटनास्थल पर मौजूद डंपर चालकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह उत्खनन तोमर बिल्डर कम्पनी के मालिक प्रताप सिंह तोमर द्वारा करवाया जा रहा है और अवैध रूप से उत्खनित मुरम को सिंहनिवास से भौराना रोड के शोल्डर पर डाला जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर अवैध उत्खनन के चार हिस्सों में क्रमशः 150*80*4 (गहराई) वर्गमीटर, 80*75*4 वर्गमीटर, 25*80*2 वर्गमीटर, और 90*70*6 वर्गमीटर मुरम का अवैध उत्खनन पाया गया।
उक्त 04 डंपर और पोकलैंड मशीन का जब्त कर थाना सिरसौद में भेजा गया। वाहन चालकों के कथन लिए गए और अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज विभाग द्वारा प्रकरण कलेक्टर शिवपुरी को प्रस्तुत किया जाएगा।