शिवपुरी 01/02/2025
अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे आज के बजट से _ धैर्यवर्धन
_________________________
मानवता के स्वास्थ्य रक्षा एवं पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा के निर्माण हेतु इलेक्ट्रॉनिक बैटरी एवं अदर कंपोनेंट्स पर कीमत घटाने का निर्णय स्वागत योग्य है ।
भाजपा मध्य प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता पैनलिस्ट धैर्यवर्धन ने कहा कि मोदी सरकार के आज के बजट से भारत की अर्थव्यवस्था को नए पंख लग जायेंगे । अनेकों गरीबी उन्मूलन की योजनाओं को बदस्तूर जारी रखते हुए जहां किसानों की केसीसी की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख करके अन्नदाता को शक्तिमान बनाया है वहीं 12 लाख तक की वार्षिक आमदनी को टैक्स फ्री करके ईमानदारी से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का मार्ग प्रशस्त किया है । भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन द्वारा बजट पर दी प्रतिक्रिया में कहा कि इस निर्णय से बैंक खातों में बेतहाशा रकम बढ़ेगी और खर्च बढ़ने से व्यापार भी बढ़ेगा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट प्रोविजन से देश में यूरिया का उत्पादन भी बढ़ने से किसानों को लाभ होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अगले 5 वर्षों में नीट की सीट्स को पचहत्तर हजार तक बढ़ाने का शानदार निर्णय लिया है । धैर्यवर्धन के अनुसार सरकार देश के प्रत्येक जिले में कैंसर अस्पताल भी खोलेगी और तात्कालिक तौर पर कैंसर सहित अनेक जीवन रक्षक दवाओं पर आयत शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया है । आई आई टी की सीट्स भी दोगुनी होगी । इलेक्ट्रिक और सोलर संसाधनों को भी सस्ता किया जा रहा है ।