Breaking News

शिवपुरी के दिनारा में गांजा तस्कर गिरफ्तार; 10 किलो गांजे के साथ 1 लाख का माल बरामद

वपुरी जिले में दिनारा थाने की पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय उदय सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम गंगोरा, थाना सुरवाया का निवासी है। रविवार को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर वापस आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दिनारा-पिछोर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। उसकी बाइक की टंकी में रखे बैग में सैलो टेप से लिपटे 10 पैकेट गांजा बरामद हुए। कुल वजन 10 किलो 392 ग्राम बताया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक, जिसकी कीमत 85,000 रुपए है, भी जब्त कर ली है।

थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा है और अवैध तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …