शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से करीब 2 लाख 60 हजार रुपये की 26.5 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक भार्गव उर्फ नागेश्वर भार्गव, उम्र 36 वर्ष, निवासी टोरियाखुर्द, थाना करैरा, स्मैक बेचने की फिराक में ग्राम दाबरभाट चौराहा स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर संदिग्ध हालत में खड़ा है और किसी वाहन के इंतजार में है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को घेराबंदी कर पकड़ा।
तलाशी लेने पर दीपक के पास से 26.5 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा मिला। जब्त की गई स्मैक की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के इस कृत्य को गंभीर मानते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण क्रमांक 467/25 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह स्मैक कहां से लाया और किन-किन लोगों को बेचने की तैयारी थी। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है। करैरा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
