Breaking News

शहर में भीषण आग का तांडव: कस्टम गेट स्थित मेडिकल गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान, दो घंटे बाद पाया गया काबू

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कस्टम गेट स्थित नर्सिंग मेडिकल एजेंसी में शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई। इस आगजनी में लाखों की दवाइयां और समान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दूर से ही धुएं का गुबार आसमान में उठता नजर आया। जैसे ही आग की जानकारी मिली, लोगों में हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी लगभग 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची, लेकिन पानी जल्द ही खत्म हो गया। इसके बाद पानी के टैंकर की मदद ली गई और दूसरी दमकल बुलाकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मेडिकल एजेंसी के संचालक युगल गर्ग ने बताया कि उनका परिवार भी उसी बिल्डिंग में निवास करता है। सुबह जब उन्होंने धुआं उठते देखा तो तुरंत भागकर गोदाम की ओर पहुंचे, जहां देखा कि दवाइयों के स्टॉक में भीषण आग लगी हुई थी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने में सहयोग किया।

थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस आगजनी की घटना में लगभग 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर राम और अंबेडकर को लेकर विवादित पोस्ट: तीन थानों में एफआईआर, IT एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और संविधान निर्माता …