Breaking News

पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला पति गिरफ्तार, रन्नौद पुलिस की कार्रवाई




शिवपुरी। रन्नौद थाना पुलिस ने महिला अत्याचार के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना 12 जून 2025 की है, जब सुखवीर गुर्जर (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम नैगमा, अपने गांव के चौकीदार कलुआ केवट के साथ थाने पहुंचा और घटना की सूचना दी। सुखवीर ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर सुबह 7 बजे बस में कंडक्टरी करने के लिए घर से निकला था, और वह खुद 7:30 बजे कोचिंग पढ़ाने रन्नौद चला गया था। घर पर केवल उसकी भाभी किरन गुर्जर और उनके दोनों छोटे बच्चे मौजूद थे।

करीब 10:30 बजे उसकी भांजी रुचि गुर्जर ने फोन पर सूचना दी कि “माई ने फांसी लगा ली है।” घबराकर जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि उसकी भाभी कमरे में पंखे से लटकी हुई थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 27/25, धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

मृतका के ससुराल पक्ष के बयान लिए गए, जिनमें सभी ने यह स्वीकार किया कि रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर, शराब के नशे में अक्सर पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और बेल्ट से मारपीट करता था। इसी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के चलते किरन गुर्जर ने आत्महत्या कर ली। मामले की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपी रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर, निवासी ग्राम नैगमा, को गिरफ्तार कर धारा 115(2), 85, 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को शीघ्र न्यायालय में पेश किया

Check Also

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर राम और अंबेडकर को लेकर विवादित पोस्ट: तीन थानों में एफआईआर, IT एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और संविधान निर्माता …