शिवपुरी। जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में भौंती थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 किलो 700 ग्राम गांजा और एक TVS विक्टर मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस ने मौके से शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा को हिरासत में लिया है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 87 हजार रुपये बताई गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक नहर की पुलिया के पास मोटरसाइकिल सहित खड़ा है और नशे की बिक्री की तैयारी में है। जानकारी की पुष्टि हेतु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा, पिता ज्ञानचंद शर्मा, उम्र 31 वर्ष, निवासी गढ़ी के सामने, भौंती बताया। तलाशी में उसके पास से एक थैले में 1.7 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब ₹17,000, तथा TVS विक्टर बाइक (MP33-MQ-5287) जिसकी बाजार कीमत ₹70,000 आंकी गई, को बरामद किया गया।
