Breaking News

आतंकवाद-आरक्षण और विकास: संसद में शाह ने रखा अपने ‘मिशन कश्मीर’ का फॉर्मूला

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया था तो किसी भी दल के पास बहुमत नहीं था. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि खरीद-फरोख्त हो सकती हैं, तभी राज्यपाल ने ये प्रस्ताव रखा था.

 

जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में वहां राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया. राज्य में अब 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा चुनाव कराने का माहौल नहीं है. अमित शाह ने घाटी में किस तरह केंद्र सरकार ने विकास कार्य करवाए हैं, उसका उल्लेख किया और अपना एजेंडा भी सामने रखा. शाह के मुताबिक सरकार का फोकस घाटी में आतंक को खत्म करने, विकास कार्यों को बढ़ावा देने पर है.

अमित शाह ने कहा कि तुरंत घाटी में विधानसभा चुनाव कराने की स्थिति नहीं है लेकिन इस साल के अंत तक चुनाव हो सकते हैं. ऐसा ही चुनाव आयोग ने भी कहा है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया था तो किसी भी दल के पास बहुमत नहीं था. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि खरीद-फरोख्त हो सकती हैं. तभी राज्यपाल ने ये प्रस्ताव रखा था.
लोकसभा में अमित शाह ने कश्मीर को लेकर ये बातें सामने रखीं…
# पहली बार ऐसा हुआ है जब राष्ट्रपति शासन या राज्यपाल शासन में आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है.
केंद्र सरकार की अगुवाई में घाटी में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में कई सालों से पंचायत के चुनाव नहीं कराये जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पिछले एक साल में वहां 4 हजार से अधिक पंचायतों में चुनाव कराए और 40 हजार से अधिक पंच-सरपंच आज लोगों की सेवा कर रहे हैं.
# अमित शाह ने कहा कि पहले कई बार जम्मू-कश्मीर में हमने रक्तरंजित चुनाव देखे हैं. सबको इस पर मलाल होता था. इस बार 40 हजार पदों के लिए चुनाव हुआ पर एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई. संसद के चुनाव में भी हिंसा नहीं हुई है, ये दर्शाता है कि जम्मू कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर है.
# जम्मू-कश्मीर के संविधान के सेक्शन 5 और 9 के तहत जो आरक्षण का प्रावधान है उसमें थोड़ा संशोधन कर कुछ नए क्षेत्रों को जोड़ने का प्रस्ताव लाया जाए. जिसके तहत वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों के लोगों के लिए जो आरक्षण है उसी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा में रहने वालों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए.
हाल ही में रमजान खत्म हुआ है, जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इसी वजह से हमारा पूरा ध्यान यात्रा की सुरक्षा पर है, यही कारण है कि घाटी में चुनाव इसके बाद ही कराए जाएंगे.
# हम बॉर्डर के पास रह रहे लोगों के लिए बंकर तैयार कर रहे हैं. पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जो समयसीमा तय की थी, हम उसी समय में ये टारगेट पूरा कर लेंगे.

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …