ManthanNews.in
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। मिंटाे हॉल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही कह रहे हैं। मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन मैंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी। बाकी नेताओं के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। इस बीच, एडवोकेट विवेक तन्खा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि व सूचना का अधिकार विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने गुरुवार देर रात ट्वीट कर दी। भास्कर से बातचीत में एडवोकेट तन्खा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैसा कहा है, उस हिसाब से सभी जिम्मेदार लोगों को लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेकर पद छोड़ देना चाहिए, तभी वह अपनी नई टीम बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल जिसे जो जिम्मेदारी दें, वह उसे निभाए।
हार के बाद राहुल ने कहा था…
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल ने कहा था कि मुझे इस बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया।