भोपाल| मंत्रियाें द्वारा अधिकारियों की मनमानी की शिकायत और सीहोर में राजस्व मंत्री की कार्रवाई के बारे में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि जो अधिकारी जनता के काम नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई होगी। सरकार की नीति के अनुरूप ही अधिकारियों को काम करना होगा। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी सीहोर में जनता के काम के लिए ही गए थे। उन्होंने तहसीलदार को निलंबित करने की बात कही, तो अधिकारी हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं। गलती करने पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करना पड़ेगी।
