साउथम्पटन (एजेंसियां)। अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में शानदार हैट्रिक लेकर मोहम्मद शमी सुर्खियों में आ गए हैं। शमी की इस हैट्रिक से भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबला जीता। एक समय टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी लेकिन शमी ने हैट्रिक लेकर टीम को विश्व कप की चौथी जीत दिला दी। उन्होंने खुलासा किया कि अंतिम ओवर फेंकने से पहले उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने खास टिप्स दिए थे। शमी ने ये भी बताया कि उन्होंने तय रणनीति के मुताबिक ही गेंदबाजी की।
बता दें कि अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी। मोहम्मद नबी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्द्धशतक के नजदीक ही थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने गेंद मोहम्मद शमी को थमाई। बाद में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल हैट्रिक ली बल्कि टीम इंडिया को 1 गेंद शेष रहते 11 रनों से जीत भी दिला दी।
शमी ने मैच के बाद बताया कि अंतिम ओवर फेंकने से पहले ये तय किया गया कि नबी के सामने कोई प्रयोग नहीं करना है और उन्हें स्ट्राइक से दूर रखना है। हम चाहते थे कि नए बल्लेबाज को गेंदबाजी करना आसान होता है। हमने बस यही रणनीति बनाई कि मुझे यॉर्कर बॉल फेंकनी है और सिंगल देना था ताकि नबी दूसरे छोर पर जा सके। फिर हम दूसरे बल्लेबाज पर अटैक कर सकें। हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे और हम प्रयोग का रिस्क नहीं ले सकते थे। हमें पता था कि वो बड़े शॉट खेलकर आउट होंगे या फिर हमें सिंगल देंगे। अंतिम ओवर में बाउंसर फेंकना रिस्की होता क्योंकि गेंद बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के पार जा सकती थी। हमें रन रोकना थे, इसलिए सिर्फ यॉर्कर डालने की कोशिश की। हमारी रणनीति काम कर गई और हमने नबी का विकेट हासिल किया। इसके बाद माही ने मुझे लगातार यॉर्कर गेंद डालने की सलाह दी। माही भाई ने मुझसे कहा- अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है। हैट्रिक एक शानदार उपलब्धि है और तुम्हें इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था। उनकी ये सलाह मेरे बहुत काम आई और मैंने उसी के हिसाब से गेंदबाजी की और हैट्रिक ली।
गौरतलब है कि शमी चेतन शर्मा के बाद विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। 1987 विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा वो 10वें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में हैट्रिक ली है। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। शमी को भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण अंंतिम एकादश में खेलने का मौका। उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की। अब भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से है।
Check Also
भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार
🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …