Breaking News

मध्‍यप्रदेश में इस दिन आ सकता है मानसून, इस जिले से करेगा प्रवेश

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को मानसून ने छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से (जगदलपुर) में प्रवेश कर लिया है। मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इससे मानसून के 23 जून को मप्र में दस्तक देने की पूरी संभावना है। मानसून बालाघाट जिले से प्रवेश करेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही तरफ से मानसून के आगे बढ़ने के लिए जबरदस्त ऊर्जा मिल रही है।
बंगाल की खाड़ी की तरफ से आगे बढ़ा मानसून शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक पहुंच गया है। मानसून के 23 जून को मप्र में बालाघाट के रास्ते दस्तक देने की पूरी संभावना है। इस वजह से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में मानसून पूर्व की गतिविधियों में भी काफी तेजी आ गई है।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …