Breaking News

*सांसे हो रही कम आयो पेड़ लगाए हम-डॉ राकेश*

*सांसे हो रही कम आयो पेड़ लगाए हम-डॉ राकेश*

 *डॉ सैमुअल हैनिमैन होम्योपैथिक वेलफेयर एसोशिएसन ने किया वृक्षारोपण।*

शिवपुरी।  5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ सैमुअल हैनिमैन होम्योपैथिक वेलफेयर एसोशिएसन ने शहर के वीर सावरकर पार्क में वृक्षारोपण कर मनाया।एसोशिएसन के सचिव डॉ राकेश राठौर ने कहा कि जैसे शहर विकसित हो रहे हैं, हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं। हर साल प्रदूषण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम कर रहा है। नए पैदा होने वाले कई बच्चों पर इसका असर भी दिख रहा है। आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्रण लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की गई थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।
सांसे हो रही कम आयो पेड़ लगाए हम
के नारे को साकार करने हम जन जन को पेड़ लगाने प्रेरित कर उन पेड़ो को अपने बच्चों की तरह ही परवरिश करते हुए उन्हें जीवित रखे साथ ही समय पर पानी ,खाद एवं छाया की चिंता करते हुए उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेंगे तो ही पेड़ जीवित बच पाएंगे ओर तभी हमारे द्वारा पेड़ लगाना सार्थक होगा।
इस मौके पर डॉ हेमन्त गौतम,डॉ योगेश मिश्रा,डॉ नृपेंद्र रघुवंशी,डॉ वीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Check Also

MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू, एग्जाम से पहले ब्रह्मास्त्र बनेंगी ये ट्रिक्स, सभी जवाब अब रहेंगे याद

🔊 Listen to this MP Police Constable Exam: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की …