Breaking News

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने नन्हे मुन्नों ने उकेरीं आकृतियां भाविप की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

शिवपुरी।
वृक्ष हमारे लिए जीवन दाता हैं, पौधों को काटना नहीं बल्कि अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिये, पौधे प्रदूषण की तीव्रता को कम करते हैं, पौधे जीव जन्तुओं को आक्सीजन प्रदाय करते हैं, पौधे धूल को सोखते हैं, पौधे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखते हैं। ऐसे एक से एक बढ़कर संदेशों के साथ नन्हे मुन्नों से पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से एक से बढ़कर आकृतियां प्रदर्शित कीं।
अवसर था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित स्कूली छात्र छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का। कार्यक्रम का आयोजन पटेल पार्क शिवपुरी पर किया गया था। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, सचिव चन्द्र मोहन नागपाल, कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग, प्रांतीय संयोजक हरिओम अग्रवाल, पंकज जैन, अशोक जैन, योगेश अग्रवाल, कपिल भाटिया, दलजीत सिंह भाटिया, मनोज जैन, राकेश अग्रवाल, संजय सिंघल, शीतल जैन, पार्क संरक्षक अशोक अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य, अभिभावक एवं प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल ने कहा कि पेड़ पौधे ही प्रकृति के संतुलन को बनाए रखते हैं। निश्चित ही यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो वायुमण्डल का संतुलन बिगड़ जाएगा और यहां मानव व जीव जन्तुओं का जीवन यापन संभव नहीं होगा। पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए जहां पौधरोपण आवश्यक है तो वहीं उनका लालन पालन भी जरूरी है। उन्होंने अपनी ओर से पटेल नगर पार्क विकास समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा।
कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज बच्चे यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि वे वर्ष में कम से कम एक दिन किसी भी अवसर पर न केवल एक पौधे का रोपण करें। वृक्षारोपण के साथ साथ जल, वायु एवं पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली अन्य बातों को भी ध्यान में रखें तथा उसके बचाव के तरीकों को अपनाएं। इससे पूर्व उन्होंने वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। 
-बॉक्स
ये प्रतिभागी रहे अपने अपने वर्गों में अव्वल
कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों प्राईमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के तहत प्राईमरी वर्ग में हृदेश सांई ने प्रथम, रिशिराज पुरोहित ने द्वितीय तथा खनक गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग में आयुष धाकड़ ने प्रथम, आयुषी कुशवाह ने द्वितीय तथा जीशान खान ने तृतीय स्थान तथा उच्चतर माध्यमिक वर्ग में अनस उल खान ने प्रथम, हादिक लोधी ने द्वितीय तथा दिव्यांश बुन्देला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। 
————–

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …