*भाजपा के 5 साल का विकास कांग्रेस का 55 साल पर भारी-योगी आदित्यनाथ*
शिवपुरी-()
यह चुनाव एक व्यक्ति का चुनाव नहीं एक सांसद चुनने का चुनाव नहीं यह चुनाव तो देश का चुनाव है कैसा प्रधानमंत्री होना चाहिए यह साबित करने का चुनाव है जैसे हाथों में सत्ता की बागडोर सोपेंगे वैसे ही देश की व्यवस्था संचालित होगी मोदी की जी के नेतृत्व में गत 5 वर्ष आपने देखे हैं भारत हरे क्षेत्र में सम्मान के साथ स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ा है दुश्मन भी भारत के साथ आंख से आंख नहीं मिला सकता और आवश्यकता पड़ती है तो भारत की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट करने का मादा आज भारत रखता है किसकी ताकत है यह देश की 130 करोड़ की ताकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है जब इस प्रकार के राजनीतिक निर्णय होते हैं तो भारत के जवानों को पाकिस्तान में कैंपों को नष्ट करने की ताकत देता है यह चुनाव एक व्यक्ति को हराने जिताने का चुनाव नहीं है यह चुनाव आप कैसा भारत चाहते हैं इसका चुनाव है आज आतंकवाद से मुक्त भारत ,नक्सलवाद से मुक्त भारत, अलगाववाद से मुक्त भारत ,भ्रष्टाचार से मुक्त भारत किसी भी प्रकार की दुरव्यवस्था अराजकता से मुक्त भारत एक सशक्त और समृद्ध भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए भारतीय जनता पार्टी आपके सामने आई है यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुना लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव के समर्थन में शिवपुरी में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव के समर्थन में सभा में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह लोकसभा प्रभारी श्री महेंद्र यादव संभाग प्रभारी श्री नरेंद्र विरथरे लोकसभा संयोजक सूर्य प्रकाश तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी लोकसभा सह संयोजक जगराम सिंह यादव विधानसभा प्रभारी राजू बाथम पैनलिस्ट धैर्यवर्धन शर्मा श्री कामता प्रसाद खटीक श्री अजीत जैन श्री अशोक खंडेलवाल श्री अनुराग स्टाना श्री ओमी जैननवाब सिंह कुशवाह,धर्मबीर रावत सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन रहे
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उड़ीसा त्रिपुरा राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात दक्षिण भारत के केरल कर्नाटक और आंध्र प्रदेश चारों ओर एक ही गूंज है एक ही नारा है और यह नारा है फिर एक बार मोदी सरकार यह मोदी सरकार की गूंज चारों और जो सुनाई दे रही है वह अचानक नहीं है इसके पीछे कारण है 2014 में मोदी जी ने देश के अंदर प्रधानमंत्री का नेतृत्व देश ने दिया तब से 5 वर्ष का कार्यकाल कई मायनों में काम किया है वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाने का जो भारत में आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को धारण करने का हो भारत के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का काम हो या गरीब परिवार परिवार के कल्याण की योजनाओं को बिना भेदभाव के उन तक पहुंचाने का हो ईमानदारी के साथ आजादी के बाद किसी एक सरकार ने यदि काम किया है तो कहा जा सकता है कि यह काम प्रधानमंत्री मोदी जी व भाजपा की सरकार ने किया है योग को वैश्विक मान्यता दिलाना योग भारत की परंपरा का वाहक रहा है आज से हजारों वर्ष पहले लोग योग को पेटेंट कराते थे लेकिन मोदी जी के प्रयास से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने की दुनिया में मान्यता दिलाई।
जहां वैश्विक स्तर पर भारत को सम्मान दिलाने की बात है तो भारत के खिलाफ कोई भी षड्यंत्र करने वाला आतंकी हो उसको अलग-थलग करके प्रभावी कार्यवाही करने का कर भारत ने किया है अभी आपने देखा है कि दुनिया के दुर्दांत आतंकी जैसे मोहम्मद के सरगना अजर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किया वैश्विक आतंकी का मतलब अब जैसे मोहम्मद का सरगना संगठन से जुड़े देशों से मैं यात्रा नहीं कर सकता उसके संगठन को वहां से फंड नहीं मिल सकता और उन देशों में यदि उसकी संपत्तियां है तो वह भी जप्त होगी यह माननीय नरेंद्र मोदी के प्रयास से ही संभव हुआ है 2009 से यह मामला चल रहा था कांग्रेसका काम लटकाना भटका ना यह लडका आती रही लेकिन मोदी जी आए और प्रभावी कार्यवाही हुई आज अजर मसूद वैश्विक आतंकी घोषित हुआ यह ताकत है भारत की या नया भारत अपनी ताकत का एहसास दुनिया के अंदर पूरी मुस्तैदी से याद कर रहा है 130 करोड़ आबादी का सम्मान बढ़ाते हुए करा रहा है।
*आतंकवाद को बढ़ाने बालो को कैसे जबाब देना है भारत जनता है*
भारत के अंदर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को कैसे जबाब दिया जाता है आपके सामने उदाहरण है पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाता था लेकिन सरकार मौन रहती थी आज पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए और अब तक अकेले पुलवामा में ही 50 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं और यही नहीं इस आतंकवाद के विषबेल कहां पर है बालाकोट के अंदर घुसकर भारत के जवानों ने उन सभी आतंकी कैंपों को भी नष्ट किया और पाकिस्तान की कमर तोड़ के रख दी भारत के अंदर किसी भी कस्बे में भोपाल मुरैना इंदौर में मोदी जी बोलते हैं और पसीना छूटता है इमरान खान को पाकिस्तान में ।
यह है न्यू इंडिया जहां पर 130 करोड़ आबादी की ताकत दिखा रहा है।
*सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत व इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुआ काम*
आज पिछले 5 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर में हाईवे बन रहे हैं रेलवे की लाइनें बिछ रही है मेट्रो की लाइनें बिछाई जा रही हैं कहीं पर आई आई एम कहीं पर आई आई टी बन रहे हैं कहीं पर ट्रिपल आईआईटी तो कहीं आईआईटी बन रही है देश के अंदर जहां पर जो विकास की आवश्यकता है उसको वहां पर आवश्यकताओं के प्रभावी तरीके से लागू करने का काम हो या फिर गरीब को उसकी जरूरत के हिसाब से लाभ दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है बीते 5 वर्षों में डेढ़ करोड़ गरीबों को मकान चार करोड़ गरीबों को बिजली पहुंचाने का काम सात करोड़ गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना 3:30 करोड़ गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराना 12:30 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि से ₹6000 सालाना किश्त 33 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुलवाए शासन की योजनाओं के सीधा जोड़ने का काम और 50 लोग 50 करोड़ लोगों को 500000 का सालाना स्वास्थ्य निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है अगर मोदी जी के 5 साल की सरकार ले ले और दूसरी तरफ कांग्रेस की 55 सालों की सरकार को ले तो 5 वर्ष का कार्यकाल कांग्रेस की 55 सालों पर भारी पड़ता है
*कांग्रेस की सरकारों में ही क्यों लगते है देश विरोधी नारे ?*
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही तब तक मध्यप्रदेश में शांति और सुकून रहा। लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद कई कस्बों में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे है। उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस का ऐसा क्या संबंध है कि उनकी सरकार बनते ही ऐसा माहौल खडा होता है। उन्होंने कहा कि यह लडाई विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की है। उन्होंने जनता को कांग्रेस से सचेत रहते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रमित और भटकाने की कोशिश करेगी। लोगों को गुमराह करने का प्रयास करेगी लेकिन हमें तटस्थ होकर देश के समर्थन में अपनी बात रखनी है।
अपराध पर अंकुश कैसे लगाया जाता है कमलनाथ हमसे सीखें
उन्होंने कहा कि शिवराजजी के समय मध्यप्रदेश में भरपूर बिजली थी लेकिन कांग्रेस के आते ही बिजली गायब होना अब आम चर्चा हो गयी है। एक कहावत है कि चांदनी रात अच्छी नहीं लगती, ठीक उसी तरह कांग्रेस के लोग अगर बिजली दे देंगे तो चंबल, बुन्देलखण्ड और मध्यप्रदेश में यह लोग डकैती कैसे डालेंगे ? इसीलिए कमलनाथ सरकार बिजली नहीं दे रही है। मध्यप्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जबसे कमलनाथ सरकार बनी है प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को अगर यह सीखना है कि अपराध पर नियंत्रण कैसे किया जाता है, तो वे एक बार जरूर उत्तरप्रदेश आ जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा सरकार बनी तो हमने 86 लाख छोटे किसानों का कर्ज माफ किया। 25 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए। उन्होंने जनता से पूछा कि जब उत्तरप्रदेश में हम कर्ज माफी कर सकते हैं तो एमपी में कमलनाथ क्यों नहीं ? इसका मतलब कांग्रेस की नियत में ही खोट है।