*मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 8 मई को शिवपुरी में करेंगे आम सभा को संबोधित*
शिवपुरी-()उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी शिवपुरी गुना लोकसभा प्रत्याशी डॉ के पी यादव जी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे श्री योगी जी हैलीकॉप्टर से दिनांक 8 मई बुधबार को दोपहर 12 बजे प्रायवेट बस स्टैंड शिवपुरी में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे सभी विधान सभा में कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री श्री योगी जी की आम सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।
*डॉ राकेश राठौर लोकसभा मीडिया प्रभारी*