अन्नदाता हमारा भगवान हर मोर्चे पर अन्नदाता के साथ खडा रहुंगा – डॉ नरोत्तम मिश्रा।
दतिया:- मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आग से जलकर खाक हुई किसानों की फसलों का उनके खेत पर जाकर निरीक्षण किया। और उन्हें हर संभव मदद दिलायी जाने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार आज डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तहसील बडौनी जिला दतिया के ग्राम भिटी (सोनार) में किसानों के खेतो पर पहुंचकर उनकी फ़ैसले जलने से हुए नुकसान का जायजा लिया और शासन की तरफ से उन्हें हर सम्भव मदद शीघ्र मुहैया कराने जा आस्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी शीघ्र मौका मुआयना कर आगजनी में हुए नुकसान का सही आंकलन करने को भी कहा है। जिससे पीड़ित किसानों को शीघ्र एवं उचित मुआवजा मिल सके।