Breaking News

*यह चुनाव राष्ट्रवाद पर हो रहा है – डॉ नरोत्तम मिश्रा*


*यह  चुनाव राष्ट्रवाद पर हो रहा है  – डॉ नरोत्तम मिश्रा*

 यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का भारत के सम्मान का है –

*कुरथरा दतिया*

आज कुरथरा पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व  जनसंपर्क मंत्री  एवं दतिया विधायक  डॉ नरोत्तम मिश्रा ने  ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा  की यह चुनाव महंगाई बिजली पानी पर नहीं यह  चुनाव राष्ट्रवाद पर हो रहा है यह चुनाव देश पर हो रहा है  डॉ श्री मिश्रा ने कहा मोदी जी के आने के बाद 5 साल में क्या बदला समझो ओर सोचो मोदी जी के आने के पहले देश में जब जब चुनाव हुए तब कांग्रेस ने चुनाव महंगाई पर  लड़ा ओर कांग्रेस जब भी रहती थी महंगाई की बात होती थी जब 5 साल पहले मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे तब पिक्चर में गाना बना था सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है और जब इंदिरा जी राज करती थी तब रोटी कपड़ा मकान पर गाना आया था मैं हाय महंगाई महंगाई महंगाई तू कहां से आई तुझे मौत ना आई डॉ श्री मिश्रा ने कहा पर इन 5 साल में कोई महंगाई पर गाना नहीं बना 5 साल पहले आप लोग सुनते थे कि आतंकवादियों ने हमला कर दिया पर अब सुनते हैं कि आतंकवादियों पर हमला हो गया यह पहली बार आप सुन रहे हैं इन 5 साल पहले जो लोग हिंदुओं को आतंकवादी साबित करने में लगे थे वह अब खुद को हिंदू साबित करने में लगे इन 5 साल पहले जब हम रेलवे स्टेशन पर जाते थे तब एलाउंस होता था कि किसी भी लावारिस पड़ी वस्तुओं को हाथ न लगाए वह बम हो सकती है पर इन 5 सालों में इस तरह के अलाउंस मेंट बंद हो गए  आतंकवादी कश्मीर से बाहर नहीं निकल पाए  पहले  मुंबई में  गुजरात में कहीं पर भी बम ब्लास्ट हो जाता था और संसद पर हमला हो जाता था तब हम लोग चिट्टियां लिखते रहते थे शांति की अपील करते थे इन 4 साल में 4 स्ट्राइक हुई म्यांमार के अंदर घुसकर मारा हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की एयर स्ट्राइक की और अब आचार संहिता लगने के बाद अंतरिक्ष में अंतरिक्ष स्ट्राइक कर चार चार स्ट्राइक की  4 साल पहले विश्व की सबसे धनी महिला सोनिया गांधी थी अब 4 साल के अंदर विश्व का सबसे शक्तिशाली देश भारत बन गया है डॉ मिश्रा ने  भाजपा, प्रत्याशी संध्या राय का नाम लेते हुए कहा कि संध्या राय निमित्त मात्र हो सकती हैं पर यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का भारत के सम्मान का है हम सीमा पर नहीं जा सकते हम पाकिस्तान से नहीं लड़ सकते पर देश के लिए कुछ करने की इच्छा तो हर व्यक्ति की होती है यदि आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो अपने पोलिंग पर कमल का बटन दबा वहां सेना मजबूत होगी यह देश के लिए कुछ करने का मौका है जहां आप गांव में कमल का बटन दबाओ के वहां पाकिस्तान के अंदर गम का माहौल छा जाएगा

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …