Breaking News

लोकसभा सीटों की तासीर के हिसाब से आरएसएस और भाजपा मिलकर तय करेंगे चुनावी रणनीति

लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा संसदीय सीटों के हिसाब से जीत की रणनीति बनाएंगे। शुक्रवार को भोपाल के शारदा विहार में संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन और क्षेत्रीय प्रचारक दीपक विस्पुते के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की लंबी बैठक हुई। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा केंद्रीय स्तर पर तय किए गए कुछ कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खुद जुटकर सफल बनाएगा। अरुण जैन और दीपक विस्पुते ने यह भी स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण में दिए गए फीडबैक को खास तवज्जो नहीं दी गई। इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए। संघ ने भाजपा में शीर्ष स्तर पर चल रही अंदरूनी कलह को भी सामने रखा। साथ ही सामंजस्य बिठाने की बात कही। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आज मप्र में, बाइक रैली में रहेंगे -भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह शनिवार को मप्र आ रहे हैं। वे युवा मोर्चा की उमरिया में होने जा रही बाइक महारैली में शामिल होंगे। उमरिया में शिवराज सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 
शारदा विहार में भाजपा नेताओं की संघ पदाधिकारी अरुण जैन व दीपक विस्पुते से लंबी चर्चा 
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज 
पॉलिटिकल रिपोर्टर | भोपाल 
लोकसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की शनिवार को होने वाली बैठक में भाग लेने कि लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ नई दिल्ली रवाना हो गए। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के चयन और टिकट वितरण किए जाने पर विचार करेगी। 
कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में ‘विन 29’ का लक्ष्य तय किया है। इसी के चलते स्क्रीनिंग कमेटी की इस पहली औपचारिक बैठक में पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर ठोस रणनीति तय करेगी। मुख्यमंत्री स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में अब तक जिन 16 लोकसभा सीटों को लेकर रायशुमारी की जा चुकी है, उसकी जानकारी देंगे। 
टिकट बंटवारे का तय होगा क्राइटेरिया 
बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर प्रारंभिक तौर पर क्राइटेरिया तय किया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी स्तर पर कराए जा रहे विभिन्न सर्वे पर चर्चा होगी। लोकसभा सीटों पर टिकट बंटवारे में जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही ज्यादा वोटों से हारने वाली और कम वोटों से हारने वाली सीटों का डिवाइड किया जाएगा। 

Check Also

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता

🔊 Listen to this शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की …